श्री बजरंग क्रिकेट क्लब जसवंतपुरा की क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, फूलियाकलां बनी विजेता

X
By - vijay |5 Jan 2026 3:15 PM IST
बेरा भेरुलाल गुर्जर श्री बजरंग क्रिकेट क्लब जसवंतपुरा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज रविवार को हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फूलियाकलां W/S बनाम जसवंतपुरा टीमों के बीच खेला गया।
फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए फूलियाकलां की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि जसवंतपुरा की टीम उपविजेता रही।
समापन समारोह में सरपंच प्रत्याशी गोपाल लाल गुर्जर भामर ने अपनी तरफ से विजेता टीम फूलियाकलां को ₹15,000 नकद एवं ट्रॉफी वितरित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुवालाल गुर्जर, रामेश्वर शर्मा, राजू जी सुथार, ललित मीणा, पप्पू रेगर, सत्यनारायण गुर्जर, लोकेश पुरोहित एवं कन्हैया गुर्जर सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे
Next Story
