भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति सप्ताह का भावपूर्ण समापन

भीलवाड़ा :- भारत विकास परिषद, भगत सिंह शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत आज मंगरोप वृद्धाश्रम में “स्नेह के साथ सम्मान” कार्यक्रम का अत्यंत भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को पुनर्जीवित करते हुए समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान, सेवा और संवेदनशीलता की भावना को सुदृढ़ बनाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के साथ हुई। इसके पश्चात परिषद सदस्यों द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का माल्यार्पण कर ससम्मान अभिनंदन किया गया। परिषद द्वारा बुजुर्गों को आदरपूर्वक भोजन कराया गया तथा उनके साथ आत्मीय संवाद कर उनके जीवन अनुभवों को सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें मधुर भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय एवं भावनात्मक बना दिया गया। भजनों के माध्यम से बुजुर्गों के चेहरों पर आत्मिक शांति, प्रसन्नता एवं संतोष की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
सरोज जागेटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव, संस्कार और मार्गदर्शन से ही आने वाली पीढ़ियाँ सशक्त बनती हैं। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और सेवा करना ही सुसंस्कृत समाज की पहचान है।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष कुलदीप माथुर, सचिव दीपेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश लाठी, महिला सहभागिता संयोजक किरण सेठी सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी सुरभी लाठी, सह-प्रभारी मधु गगरानी एवं संस्कृति सप्ताह प्रभारी पूनम डाड के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
