रसोई में ही है हमारे शरीर की बीमारियों का उपचार

रसोई में ही है हमारे शरीर की बीमारियों का उपचार
X


जोधपुर क्वींस की पहली मीटिंग एक निजी रिसोर्ट में हुई डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि रसोई में ही है हमारे शरीर की बीमारियों के उपचार उनके साथ सब ने घरेलू टिप्स पर चर्चा की अगर घरेलू उपचार करते हैं तो शायद डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़े जोधपुर क्वींस की सदस्याओं ने महीने में एक बार मीटिंग करके कुछ नेक कार्य करने का निश्चय किया मीटिंग में पूर्व सभापति मधु जाजू, लीला राठी, वीणा मोदी, अनु मोदी, रूपा परसरामपुरिया, योजना तोषनीवाल, Neelam Vaishnav, प्रीति जैन, शिवानी राठी, कृष्ण सोमानी, डॉ प्रज्ञा सोमानी, आदि सदस्य उपस्थित थे

Tags

Next Story