दाधीच समाज ने किया117 यूनिट रक्तदान

भीलवाड़ा। मानवता की सेवा और ‘रक्तदान-महादान’ के संकल्प के साथ दाधीच समाज न्यास, भीलवाड़ा के तत्वावधान में 18 जनवरी को शहर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के युवाओं, महिलाओं और प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ दाधीच समाज के अध्यक्ष हरिप्रकाश कंठ, जिला दाधीच मंडल के अध्यक्ष राजमल जोशी, जगदीश शर्मा, कैलाश चंद्र व्यास, जमनालाल जोशी, सत्यदेव शर्मा, भेरू लाल, हीरा लाल ओझा (मंदिर मंडल अध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा, मनोज सुलतानिया, शांतिलाल शर्मा, जितेंद्र पुरोहित और डिम्पल सोमानी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर प्रभारी राजेश तिवाड़ी ने बताया कि शिविर में 117 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें महात्मा गांधी और निजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंकों ने सेवा प्रदान की। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करना और आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना था।
निजी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में भी 50 लोगों ने भाग लिया।
हरिप्रकाश कंठ, अध्यक्ष, ने कहा, “रक्तदान केवल एक दान नहीं, बल्कि किसी को नया जीवन देने का माध्यम है। दाधीच समाज हमेशा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहा है।”
शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओं का तांता लगा रहा। युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया, जिनमें कई पहली बार रक्तदान कर रहे थे। स्वास्थ्य नियमों का पूर्ण पालन करते हुए चिकित्सकों की टीम ने सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया।
मुख्य विशेषताएं:
प्रमाण पत्र वितरण: प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।
अल्पाहार व्यवस्था: फल, जूस और पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
महिला सहभागिता: समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया।
दाधीच समाज न्यास ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा कर्मियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प दोहराया।
