डांगी परिवार सहित भामाशाहों ने विद्यालय को भेंट किया 91 हजार रुपये का फर्नीचर

आकोला (रमेश चंद्र डाड)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सराहनीय पहल की गई। विद्यालय के संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय विकास अभियान एबीसीडी के अंतर्गत डांगी परिवार सहित अन्य भामाशाहों ने विद्यालय को कुल 91 हजार रुपये मूल्य का फर्नीचर भेंट किया।
रायपुर निवासी गणपत लाल, रोशन लाल, दलेल सिंह डांगी तथा वर्तमान में मुंबई निवासी महावीर और विमल डांगी ने अपने पिता स्वर्गीय पीरू लाल डांगी की स्मृति में 52 हजार 500 रुपये की लागत से 15 टेबल-बेंच विद्यालय को प्रदान की। इसके अलावा लेहरू लाल कुमावत और कन्हैयालाल बोरदिया ने दो-दो फर्नीचर सेट भेंट किए। वहीं गणपत मांडोत, रज्जाक खान पठान, नारायण सुथार, प्रेम कुमावत, शांतिलाल कुमावत, ललित त्रिवेदी और रामकुमार सोमानी की ओर से एक-एक फर्नीचर सेट प्रदान किया गया, जिसकी कुल लागत 38 हजार 500 रुपये रही।
इस प्रकार विद्यालय को कुल 91 हजार रुपये का फर्नीचर प्राप्त हुआ, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर दानदाताओं का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रशासक इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा ने की। कार्यक्रम में जय प्रकाश ओझा, कन्हैयालाल वैष्णव, सत्यनारायण तातेला, राजेंद्र मांडोत, संजय उपाध्याय, राधेश्याम काबरा, कैलाश रावल, रवि टेलर, पवन काबरा, सीमा मंडोवरा, राजकुमार मूंदड़ा, मदन कुमावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
