दशम सेवा समिति महाकाल आरती संघ पुर द्वारा गुजरात के प्रमुख धर्म स्थलों पर होगी महाआरती

दशम सेवा समिति महाकाल आरती संघ पुर द्वारा गुजरात के प्रमुख धर्म स्थलों पर होगी महाआरती
X

पुर। उपनगर पुर की दशम सेवा समिति द्वारा गुजरात राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आगामी 29 दिसंबर से 3 जनवरी के मध्य उज्जैन महाकाल की तर्ज पर महाआरती की जाएगी जिसमें समिति के 61 कार्यकर्ता एक जैसी पोशाक में भाग लेंगे व सोमनाथ, द्वारिका, भेट द्वारिका, गढ़ गिरनार, पावागढ़ माताजी, अम्बा माताजी, माउंट आबू (गुरुशिखर) आदि धार्मिक स्थलों पर भव्य महाआरती करेंगे, इसी के साथ उपनगर पुर के भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर के पुनः नवनिर्माण हेतु महाआरती द्वारा अर्जी लगाई जाएगी कि पुर के भगवान लक्ष्मीनाथ का मंदिर जल्द से जल्द नया बने ताकि ठाकुर जी को टूटे फूटे मन्दिर में न रहना पड़े व प्रार्थना की जाएगी कि पुरवासियों को मंदिर पुनःनिर्माण हेतु जाग्रत करें।

Next Story