पटवारी सीधी भर्ती 2025 पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन की तारीख बढ़ी

पटवारी सीधी भर्ती 2025 पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन की तारीख बढ़ी
X


पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थियों के लिए पात्रता जांच और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। राजस्व मंडल प्रशासन ने गैर मौजूद रहे उम्मीदवारों को एक और अवसर देते हुए यह प्रक्रिया अब 22 दिसंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया है।

राज्य में कुल 3705 पदों पर भर्ती के लिए 7410 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इनमें से अब तक करीब साढ़े छह हजार उम्मीदवारों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि कुछ अभ्यर्थी तय तारीखों पर उपस्थित नहीं हो पाए थे।

राजस्व बोर्ड के उप निबंधक भू अभिलेख रवींद्र कुमार ने बताया कि पहले यह मौका 17 दिसंबर तक दिया गया था, लेकिन शेष बचे अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए अब तारीख बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दी गई है। इस अवधि में बाकी उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपस्थित होकर अपनी पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं।

Next Story