कमरे में मिली बुजुर्ग की लाश, अंदर से बंद था कमरा, अत्यधिक गरमी से मौत की जताई आशंका

भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर में हनुमान मंदिर स्थित धर्मशाला की देखरेख करने वाले एक बुजुर्ग की लाश वहीं एक बंद कमरे में पाई गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल लाल पुत्र दुर्गालाल जहाजपुर स्थित हनुमान मंदिर की धर्मशाला की देख-रेख करते थे। रविवार की शाम कमरे से बदबु आने पर कमरा खोलने का प्रयास किया तो कमरा अंदर से बंद था। अंदर गोपाल लाल की लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया, जिसका पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया गया। पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया मौत अत्यधिक गरमी के चलते होने की आशंका जताई गई है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।

Next Story