शाहपुरा–पारसोली राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क और बड़लियास को तहसील का दर्जा देने की मांग ने पकड़ा जोर

X


आकोला।

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत बड़लियास उपतहसील को लेकर क्षेत्र में विकास से जुड़ी दो बड़ी मांगें एक बार फिर मजबूती से सामने आई हैं। एक ओर शाहपुरा से पारसोली तक राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, वहीं दूसरी ओर बड़लियास को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जनभावनाएं मुखर हो गई हैं।

शाहपुरा से होकर गुजरने वाले प्रस्तावित चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी को उदयपुर–कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 के पारसोली कस्बे से जोड़ने की मांग को लेकर बड़लियास उपतहसील क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में भीम से उनियारा तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी शाहपुरा से होकर गुजरता है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 758 भीलवाड़ा से लाडपुरा को जोड़ते हुए सवाईपुर से निकलता है और एनएच 27 पारसोली से होकर गुजरता है। यदि इन तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों को शाहपुरा, कोटड़ी, आकोला, बड़लियास और मालीखेड़ा होते हुए आपस में जोड़ा जाता है तो पूरे क्षेत्र को सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क मिलेगा, जिससे व्यापार, कृषि, उद्योग और आवागमन को बड़ा लाभ होगा।

इसी क्रम में पंचायत समिति सदस्य महाराज दिलीप सिंह राणावत ने बड़लियास को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कहा कि बड़लियास प्रशासनिक, भौगोलिक, जनसंख्या और आधारभूत सुविधाओं के सभी मापदंडों को पूरा करता है। इसके बावजूद अब तक इसे तहसील का दर्जा नहीं दिया गया, जो क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि बड़लियास में सीनियर माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सामुदायिक चिकित्सालय, पुलिस थाना, ए श्रेणी पशु चिकित्सालय, बैंकिंग सुविधाएं और अन्य आवश्यक आधारभूत ढांचा पहले से ही मौजूद है।

राणावत ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनसंख्या और आंकड़ों में विसंगतियों के कारण बड़लियास को तहसील का दर्जा नहीं मिल सका। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार से मांग की कि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बड़लियास को शीघ्र तहसील का दर्जा दिया जाए।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि शाहपुरा–पारसोली राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क और बड़लियास को तहसील का दर्जा मिलता है तो पूरे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और आमजन को प्रशासनिक व यातायात सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी।

Next Story