जोजवा में गौशाला भूमि आवंटन की मांग तेज, ग्रामीणों ने अधिकारियों से की अपील

खटवाड़ा (कैलाश सुखवाल)-समीपवर्ती जोजवा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि जोजवा श्याम के नाम से जोजवा त्रिवेणी रोड पर खसरा नंबर 446,445,444,442,441,513/2 ,514 में से गौशाला हेतु मुख्य सड़क किनारे गौ शालानिर्माण हेतु जमीन उपलब्ध करवाई जाए साथ ही गौशाला निर्माण करने की अनुमति दी जाए । जिससे गांव में आवारा घूम रही गौ माता की सही तरह से देख देख व सेवा की जा सके। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने गौ शाला निर्माण के लिए ग्रामीणों ने करीब 5 लाख रुपए का चंदा भी दानदाताओं से ग्रामीणों ने इकट्ठा कर लिया है और गौशाला हेतु समिति का गठन भी ग्रामीणों ने कर लिया ग्रामीणों ने समिति का अध्यक्ष दिलकुश जाट, को बनाया है उपाध्यक्ष पद पर शंकर लाल तेली, हरी सुथार, कोषाध्यक्ष भरत कुमार तेली, सचिव रामप्रसाद पांडे, महामंत्री भूरालाल खटीक, महासचिव किशन तेली को नियुक्त किया है। ग्रामीणों ने गौशाला हेतु प्रशासन से भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की है। वहीं जोजवा पटवारी का कहना है कि जहां ग्रामीण जन गौशाला का निर्माण करवाना चाह रहे हैं उस जमीन पर पुर्व में FES व आरसीएम संस्था द्वारा तार जाली करके पौधारोपण करके चारागाह विकास कार्य करवाया जा रहा है।
