सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर अमरगढ़ पहुंचा विकास रथ, ग्रामीणों ने किया स्वागत

सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर अमरगढ़ पहुंचा विकास रथ, ग्रामीणों ने किया स्वागत
X

बागोर बरदीचंद |सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास रथ अमरगढ़ पंचायत पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। जेसीबी पर चढ़कर ग्रामीणों द्वारा किए गए इस अभिनंदन से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर मंडल विधायक उदयलाल भड़ाणा अमरगढ़ पहुंचे। अमरगढ़ बस स्टैंड पर उन्होंने ग्रामीणों की चौपाल लगाई और आमजन की समस्याएं सुनीं। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पंचायत क्षेत्र में शेष विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।

चौपाल के दौरान पंचायत भवन पर पिछले दो वर्षों से बच्चों के लिए संचालित लाइब्रेरी के लिए विधायक ने पांच लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा को मजबूत करने के लिए इस तरह की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

पंचायत सचिव करतार सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं के तहत पंचायत क्षेत्र में आने वाले समय में कई विकास कार्य कराए जाएंगे। वहीं पूर्व सरपंच जगदीश सुवालका ने पंचायत में आवश्यक विकास कार्यों की मांग विधायक के सामने रखी। विधायक ने इन कार्यों को जल्द वित्तीय स्वीकृति दिलाकर शुरू कराने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी अमरगढ़ पंचायत को विकास की नई सौगातें मिलती रहेंगी।

Next Story