टंकी बालाजी मुक्तिधाम को आधुनिक सुविधाओं से संवारेगी विकास समिति

भीलवाड़ा। टंकी के बालाजी मुक्तिधाम के विकास और सुविधाओं को लेकर टंकी के बालाजी मुक्तिधाम विकास समिति द्वारा मुक्तिधाम को अत्याधुनिक बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई।
संरक्षक बाबूलाल जाजू एवं महासचिव नवनीत सोमानी ने बताया कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सर्वसुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से समिति द्वारा मुक्तिधाम में शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ प्लांट की स्थापना, कम लकड़ी में दाह संस्कार संभव हो इसके लिए आधुनिक उपकरण लगाने, अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण, सुरक्षा हेतु तीन नये गेटों का निर्माण, कर्मचारियों के लिए आवासगृह, नारियल तोड़ने की मशीन, बरामदों में पंखे लगवाने, लकड़ी गोदाम का निर्माण, टूटी हुई बाउंड्री वॉल का पुनर्निर्माण, उद्यान में नए पौधे लगाने, कोबल्स लगवाने व रंग-रोगन करवाने तथा मुक्तिधाम के बाहर नाली निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 50 लाख रुपये समिति की ओर से खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर विकास न्यास एवं नगर निगम से भी आवश्यक सहयोग लिया जाएगा।
समिति सचिव कैलाश कोठारी एवं उपाध्यक्ष सुनील जागेटिया व सत्यनारायण डीडवानियां ने बताया कि समिति द्वारा पूर्व में जनसहयोग से बैठने हेतु दो अत्याधुनिक बरामदे तैयार किए जा चुके हैं तथा दाह संस्कार के लिए शेड निर्माण पहले ही किया जा चुका है जिन पर समिति द्वारा 30 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। कोषाध्यक्ष राकेश दरक ने बताया कि मुक्तिधाम के संपूर्ण विकास की योजना करीबन डेढ़ करोड़ रूपये की है। मुक्तिधाम समिति की बैठक मंे वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण लढ़ा, सुशील डांगी, मुक्तिधाम व्यवस्था प्रभारी मनोहर अजमेरा, उमाशंकर शर्मा, सुरेश कचौलिया, कैलाश रांका, सुवालाल जाट, डॉ. विनोद नराणीवाल, प्रदीप चौधरी, धर्मेन्द्र पारीक एवं धर्मराज शर्मा ने मुक्तिधाम को आधुनिक बनाने पर सुझाव दिये।
