मेहता जी का खेडा में जर्जर आंगनबाड़ी भवन को किया सील

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 July 2025 3:32 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) ग्राम पंचायत सुरास के मेताजी का खेड़ा गांव में जर्जर आंगनबाड़ी भवन को सिल चस्पा किया ।जानकारी के अनुसार मेहता जी का खेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र की बरसात में छत टपकने व दिवारो में दरारे आने पर अधिकारियो की नोडल टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को सील चश्पा कर कार्यकर्ता मंजू कुमारी को बालको को अन्यत्र बिठाने के बारे में बताया । इस अवसर पर अरविंद कुमार सरस्वत पशु चिकित्सा अधिकारी मांडलगढ़ , आदित्य विक्रम तिवारी JTA ,अनुपम उपाध्याय peeo सुरास, कालू लाल बातेड़ा प्रधानाध्यापक मेहताजी का खेड़ा ,पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह , कालू सिंह चौहान उपस्थित थे ।
Tags
Next Story
