संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर ने किया पौधारोपण

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर में नेशनल हाईवे किनारे खजीना गांव के चारागाह क्षेत्र में पौधारोपण के तहत आज संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर ने पौधारोपण किया । जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बनास नदी में ब्लॉक बीजे- 03 के बजरी लीज धारक मैसर्स मांगीलाल बिश्नोई द्वारा आकोला ग्राम पंचायत के खजीना गांव के चारागाह में नेशनल हाईवे 758 किनारे खजीना गांव के चारागाह में 11 हेक्टर क्षेत्र में सघन वन ( मियावाकी ) की पद्धति के तहत पौधारोपण किया जा रहा है, इस दौरान आज शनिवार को संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ व भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कल्प वृक्ष के जोड़े का पौधारोपण किया, जिला कलेक्टर संधू ने लीज धारक द्वारा किए जा रहे पौधारोपण के इस कार्य की प्रशंसा की । इस दौरान अमर चंद विश्नोई, शिवलाल जाट प्रशासक आकोला, सुमित गोदारा, नरेश विश्नोई आदि कई मौजूद रहे ।।
