निरंकार से सीधा नाता जोड़ने पर ही खुलते हैं जीवन मे भाग्य के द्वार

निरंकार से सीधा नाता जोड़ने पर ही खुलते हैं जीवन मे भाग्य के द्वार
X

भीलवाड़ा। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से भीलवाड़ा जोन की एक विशेष सत्संग आयोजन महात्मा सुनील बाली, जोनल इंचार्ज जयपुर जोन के सानिध्य में रविवार को प्रातः संत निरंकारी सत्संग भवन, आरजिया चौराहा, भीलवाड़ा में किया गया !

इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमे किसी के शरीर से नही जुड़ते हुए केवल निरंकार प्रभु परमात्मा से जुड़कर जीवन को भग्यशाली बनाना है। मन की अवस्था को ठीक रखेंगे तो बाकी की सभी व्यवस्थाए निराकार प्रभु परमात्मा श्रेष्ठ कर देंगे।

जीवन में असली आनन्द की प्राप्ति रमे राम को जानकर ही की जा सकती है ऐसे में सांसारिक प्रपंचो को दरकिनार करते हुए सेवा,सत्संग, व सिमरण का सहारा लेते हुए जीवन को सुखी बनाया जा सकता है।

इस मौके पर भीलवाड़ा जोनल इंचार्ज बृजराज सिंह सहित अन्य सन्तो ने गीत-विचार के माध्यम से दूरदराज से आए श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया।

सत्संग के उपरांत महात्मा सुनील जी बाली, जोनल इंचार्ज जयपुर जोन एवं महात्मा बृजराज जी, जोनल इंचार्ज कोटा के सानिध्य में जोन से आए सभी ब्रांचों के मुखी,ज्ञानप्रचारक महात्मा व मण्डल की अन्य सेवाओ से जुड़े सन्तो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Tags

Next Story