भीलवाड़ा में राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

By - vijay |28 Dec 2025 7:40 PM IST
भीलवाड़ा | भीलवाड़ा में राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव उम्मीदवार सत्यम नाथ योगी और कालू नाथ योगी पूरे राजस्थान में चुनाव किए हैं जो भीलवाड़ा मे आज 28 दिसंबर को चुनाव हुए हे जिनमें भीलवाड़ा जिला से कुल मतदान पर्सेंट 91.93 पर्सेंट मत हुए है और मतदान शांति पूर्वक हुए है जिनमें जिला चुनाव प्रभारी राम नाथ योगी नगर निगम भीलवाड़ा उपमहापौर ओर राजस्थान नाथ समाज जिला अध्यक्ष और चुनाव सयोजक ईश्वर नाथ जी और दुर्गानाथ जी भोलेनाथ जी संतोष नाथ जी समुंदर नाथ मुकेशनाथ अर्जुन नाथ बाबू नाथ भंवरनाथ सोनू नाथ इन सभी की मौजूद गी मे बहुत ही अच्छा प्रोग्राम रहा है चुनाव का और चुनाव शांतिभंग हो गया चुनाव टाइम सुबह 8:00 से लगाकर 4: 00 बजे तक था। चुनाव की गणना कल की जाएगी।
Next Story
