जिला स्तरीय प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी नजर आया आमजन का उत्साह

जिला स्तरीय प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी नजर आया आमजन का उत्साह
X



भीलवाड़ा, | राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का दूसरा दिन भी आकर्षक और जानकारी भरा रहा। प्रदर्शनी में आमजन एवं विद्यार्थियों और ने बड़ी संख्या में पहुंचकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

प्रदर्शनी में लोगों ने उत्साह के साथ विजिट किया और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के फोल्डर और पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

प्रदर्शनी में आए लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शनी राज्य सरकार की उपलब्धियों को समझने और योजनाओं का लाभ उठाने का एक अच्छा अवसर है। उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को बधाई दी।

Next Story