मानव सेवा में ही जीवन जीने का सार है

X
आकोला (रमेश चंद्र डाड)क्षैत्र के त्रिवेणी संगम महादेव मंदिर क्षैत्र में चल रही मद् भागवत कथा में कथा वाचक पंडित राकेश मिश्रा ने तृतीय दिवस अवतारों का वर्णन करते हुए सत्य पर बढ़ने हेतु प्रेरित किया। साथ ही भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। मानव सेवा एवं परोपकार की भावना श्रोताओं में जागृत की। मानव सेवा एवं गौ सेवा से जीवन सार्थक करने हेतु कहा।जिससे मुक्त ह्रदय से सेवा कार्यों हेतु लोगों ने आर्थिक सहयोग किया। अभ्युदय सेवा संस्थान की ओर चल रही भागवत कथा में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति देखने में आयी।उपदय उपकार फाउंडेशन की ओर दानदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य जजमान जयदैव सिंह एवं उमाकंवर तथा जजमान ंकमलेश शर्मा, सुधा शर्मा उपस्थित थे।
Tags
Next Story