संसार का शाश्वत सत्य मृत्यु है, कोई टाल नहीं सकता - स्वामी अच्युतानंद

भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट द्वारा रामधाम में आयोजित चातुर्मास प्रवचन में केदारखण्ड, अगस्त्य मुनि आश्रम से पधारे स्वामी अच्युतानंद ने कहा कि इस संसार का शाश्वत सत्य मृत्यु है, जिसे कोई टाल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर समय इसके लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि मृत्यु का समय किसी को ज्ञात नहीं। जब मृत्यु निश्चित है, तो जीवन का हर क्षण सार्थक बनाना ही बुद्धिमानी है। इसके लिए राम नाम का आश्रय लेना चाहिए और सत्संग में जुड़े रहना चाहिए। जो व्यक्ति प्रभु के नाम में आश्रित रहता है, उसके लिए मृत्यु भी आनंद का द्वार बन जाती है। प्रवचन के उपरांत श्री नवरत्न पारीक एवं श्री निहाल जागा ने माल्यार्पण कर स्वामीजी का सम्मान किया। ट्रस्ट अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मानसिंहका ने बताया कि आगामी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। जन्माष्टमी का मुख्य कार्यक्रम 16 अगस्त को आयोजित होगा, जिसमें भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद भक्ति और उल्लास के साथ लेंगे। इस अवसर पर फूलों का भव्य बंगला सजाया जाएगा। सजावट की जिम्मेदारी नवरत्न पारीक, संजीव गुप्ता एवं सुभाष बिड़ला को सौंपी गई है। भजन संध्या में रमेश नुवाल, राजश्री बिड़ला, स्नेहलता झंवर, सीमा सिंघल एवं श्वेता अग्रवाल रात्रि में भजनों की प्रस्तुति देंगे। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल व प्रवक्ता गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि जन्माष्टमी पर 15 वर्ष तक के बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 16 अगस्त को प्रातः 10 से 11 बजे तक रामधाम में होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।चातुर्मास प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9 बजे हो रहा है।

Tags

Next Story