परिवार सामाजिक कार्यक्रम में गया, चोरों ने उड़ाए डेढ़ किलो चांदी और नकदी

परिवार सामाजिक कार्यक्रम में गया, चोरों ने उड़ाए डेढ़ किलो चांदी और नकदी
X

बेरां (भैरूलाल गुर्जर) । मांडल थाना क्षेत्र के बेरा खेड़े में चोरी की वारदात सामने आई है। चंद्ररा लाल गुर्जर पिता हीरालाल गुर्जर का परिवार पास के बालेसरिया गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी दौरान, अज्ञात चोरों ने उनके सूने घर को निशाना बनाया और डेढ़ किलो चांदी सहित ₹2000 की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी तब हुई जब चंद्ररा लाल गुर्जर और उनका परिवार दोपहर करीब 1.30 बजे वापस घर लौटे। उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर कमरों का ताला टूटा हुआ है। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।

चंद्ररा लाल गुर्जर ने बताया कि वे सुबह 10 बजे अपने रिश्तेदारों के यहां सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखी डेढ़ किलो चांदी की करंगती (कमरबंद) और पायजम (पायजेब) की जोड़ी और ₹2000 की नगदी चुरा ली। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। चंद्ररा लाल गुर्जर ने मांडल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

Tags

Next Story