तारबंदी योजना से फसल को मिला सुरक्षा कवच

X
By - vijay |27 Dec 2025 5:50 PM IST
भादसोड़ा - नीलगाय एवं निराश्रित पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए चलाई जा रही तारबंदी योजना किसानों के लिए फसल सुरक्षा कवच के रूप में साबित हो रही हैं। राजस्थान सरकार किसानों को खेत की तारबंदी (फेसिंग) के लिए प्रति कृषक अधिकतम 400 मीटर तक वित्तीय सहायता के रूप में अनुदान देती हैं। भादसोड़ा निवासी लाभांवित कृषक मोहन लाल ने बताया कि तारबंदी योजना फसल सुरक्षा कवच हैं, सुरक्षा से फसल उत्पादन में वृद्धि होगी। राधे सुथार ने बताया कि यह योजना किसानों को आर्थिक मदद देकर खेत के रख रखाव में सहायक है।
Next Story
