जिला कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर और दिल्ली महारैली को लेकर पहली बैठक, भीलवाड़ा से जाएँगी चार बसें
भीलवाड़ा। जिला कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद एसआईआर को लेकर पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस की एसआईआर, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ दिल्ली महारैली की तैयारी, बूथ मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा की गई। इसी सिलसिले में 14 दिसंबर को दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में महारैली आयोजित की जाएगी, जिसमें भीलवाड़ा से चार बसें रवाना होंगी।
भीलवाड़ा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शिवराम (जीपी) खटीक ने कहा कि एसआईआर को लेकर जो कार्य चल रहा है, उसके विरोध में यह महारैली रखी गई है। उनका कहना था कि जनता का वोट काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता की सेवा करती आई है और आगे भी करती रहेगी। अगर देश की जनता ने दोबारा सेवा का मौका दिया तो पार्टी मजबूती के साथ वापसी करेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि रामलाल जाट और वे किसी अलग-अलग गुट से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे दोनों राहुल गांधी के नेतृत्व में मिलकर जनता की सेवा करेंगे।
बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पीसीसी मेंबर मनोज पालीवाल, नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पेड़ीवाल, नगर
निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रकाश ओझा, एससी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष शिवप्रकाश घावरी, सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी, पूर्व लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जैन, मेवाराम खोईवाल ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन कुणाल ओझा ने किया।
