फ्लावर शो 2026 का शुभारंभ 10 जनवरी को पूजनीय संतों के करकमलों द्वारा

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा शहर में आयोजित फ्लावर शो 2026 का 10 जनवरी को सुबह 10 बजे शुभारंभ MTM सोसाईटी, अजमेरी पुलिया के पास होने जा रहा हैI कार्यक्रम प्रभारी नवरतन ने बताया कि फ्लावर शो का शुभारंभ पूजनीय संतों के करकमलों द्वारा होगा जिसमें महामंडलेश्वर हंसाराम जी- हरिसेवा उदासीन आश्रम, महंत मोहन शरण जी-निम्बार्क आश्रम, महंत संत दास -हाथी भाटा आश्रम के द्वारा विधिवत रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आज विशेष प्रस्तुति के रूप में विवेकानंद केंद्र की 200 बालिकाओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का सुंदर और अनुशासित प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात 10 बालिकाओं द्वारा भावपूर्ण वंदे मातरम् की प्रस्तुति दी गई।
पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन रवि द्वारा किया गया,जिनके साथ,सत्यम , भगवान सिंह और डॉ अर्जुन वैष्णव का सहयोग रहा,कार्यक्रम के अंत में मधु ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी एवं पंकज मिश्रा ने बताया कि फूलों की विविधता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अनुशासित आयोजन के कारण यह प्रदर्शनी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है प्रदर्शनी के अंतर्गत शनिवार को जयपुर से आए प्रसिद्ध बैंड “ड्रीमरज़ रॉकस्टार” द्वारा म्यूज़िक शो प्रस्तुत किया जाएगा।
