शेरपुरा में 10 लाख की लागत से सार्वजनिक छायागृह निर्माण का शिलान्यास

शेरपुरा में 10 लाख की लागत से सार्वजनिक छायागृह निर्माण का शिलान्यास
X

शक्करगढ़ जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं मांडा योजना के अंतर्गत ग्राम शेरपुरा में सार्वजनिक छायागृह निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीना रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने की।

शिलान्यास अवसर पर विधायक गोपीचंद मीना ने अपने संबोधन में कहा कि जनजाति क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक छायागृह जैसे निर्माण कार्य ग्रामीणों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ सामाजिक एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि यह छायागृह ग्रामवासियों के बैठकों, सामाजिक कार्यक्रमों एवं विश्राम की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।

अध्यक्षीय उद्बोधन में किशोर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने विधायक एवं संबंधित विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्माण से शेरपुरा गांव में सामाजिक ढांचे को मजबूती मिलेगी

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक छायागृह का निर्माण 10 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे गांव में सामाजिक एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक स्थायी और सुविधाजनक स्थल उपलब्ध होगा संचालन धर्मचंद मीना ने किया

कार्यक्रम में पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुंवार मीना, पूर्व सरपंच राकेश खटीक तथा ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र मीना सहित कई गणमान्यजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags

Next Story