आमजन अधिकाधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाएं- सीएमएचओ डॉ. गुर्जर

आमजन अधिकाधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाएं- सीएमएचओ डॉ. गुर्जर
X

भीलवाड़ा,। वर्तमान राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार, 15 दिसंबर को जिलेभर में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के लगभग 667 चिकित्सा संस्थानों में एक साथ ‘आरोग्य शिविरों’ का आयोजन किया जाएगा, जहां आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि ये आरोग्य शिविर जिला अस्पताल, सभी उप जिला अस्पतालों, सैटेलाइट अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय मुख्य आरोग्य शिविर का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय, भीलवाड़ा में किया जाएगा। शिविरों का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से होगा। साथ ही राज्य सरकार के पिछले दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों को दर्शाने वाली विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मिलेंगी ये प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि आरोग्य शिविरों में आमजन को ओपीडी सेवाएं, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, ईएनटी एवं कैंसर परामर्श, स्वास्थ्य जांच- रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, टीबी, अंधत्व तथा जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल जांच, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की एएनसी जांच, परामर्श एवं एमसीपी कार्ड वितरण, शिशु स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण, विभिन्न डायग्नोस्टिक एवं लैब जांचें, आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण आदि स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र आयोजित होगें।

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि आमजन की आपातकालीन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शहर के 3 चिन्हित स्थानों पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक शिविर स्थल पर आभा आईडी जारी करने हेतु अलग से काउंटर स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिला अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की विशेष टीम भी तैनात रहेगी, ताकि अधिक संख्या में आने वाले रोगियों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सके।

आरोग्य शिविरों के सफल आयोजन एवं शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी आदेश दिए गए हैं।

जिले में 3 स्थानों पर आयोजित होगें रक्तदान शिविर -

राज्य सरकार के द्वितीय वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर 2025 को जिले में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि आमजन में सामाजिक सहभागिता और मानवता की भावना को भी सशक्त किया जाएगा।

जिले में यहां लगेगे रक्तदान शिविर-

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि प्रथम शिविर सोना प्रोसेस इंडिया लिमिटेड, गुवारड़ी (भीलवाड़ा) द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें पोरवाल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर के सहयोग से लगभग 150 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

द्वितीय शिविर सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन, महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर, भीलवाडा में आयोजित होगा, जिसमें राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड सेंटर के माध्यम से 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं तृतीय शिविर जिला केमिस्ट एसोसिएशन, नाहर कॉम्पलैक्स, सेवा सदन रोड भीलवाडा के तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसमें ब्लड सेंटर के सहयोग से 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। इन रक्तदान शिविरों में प्रमुख औद्योगिक एवं सामाजिक संस्थाएं भागीदारी निभा रही हैं।

आमजन अधिकाधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर उठाएं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में आरोग्य शिविरों में पहुंचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है, जो किसी के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए आमजन, युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से इन शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर शिविर को सफल बनाने की अपील की।

Tags

Next Story