माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीबों और वंचितों का ध्यान रख रही सरकार- डॉ. बाघमार

माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीबों और वंचितों का ध्यान रख रही सरकार- डॉ. बाघमार
X

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। अटकी हुई भर्तियों को तेजी से पूरा करने के साथ ही नई भर्तियों की प्रक्रिया में भी नवाचार किया जा रहा है। इसी क्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन कर आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार की मौजूदगी में आयोजित समारोह में उपस्थित में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन भी किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख बरजी बाई, विधायक गोपाललाल शर्मा, विधायक अशोक कोठारी, विधायक लादूलाल पितलिया, जिला कलक्टर नमित मेहता, महापौर राकेश पाठक, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहें।

भीलवाड़ा जिले के 286 नवनियुक्त कार्मिको को सौंपे नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम के दौरान राज्य के 8 हजार से अधिक युवाओं सहित भीलवाड़ा जिले के 286 नव नियुक्त कार्मिको जिनमें चिकित्सा विभाग-159, वन विभाग-31, शिक्षा विभाग-46, पशुपालन-25, नगर निकायों के 10, सांख्यिकी विभाग-4, महिला एवं बाल विकास-03, राजस्व-4, कॉलेज शिक्षा विभाग- 02, उर्जा-02 कार्मिकों को प्रमाण पत्र जारी किये गए।

जिले के 220 करोड़ के 45 कार्यों का लोकार्पण और 53 करोड़ के 33 कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत की और मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 5100 करोड़ रुपये की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। जिसमें भीलवाड़ा जिले के लगभग 220 करोड़ के 45 कार्यों का लोकार्पण किया गया और लगभग 53 करोड़ के 33 कार्यों का शिलान्यास किया गया। नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए गए। भीलवाड़ा जिले के पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1390 नये आवासों का गृह प्रवेश एवं 7303 आवासों की स्वीकृतियां जारी की गई।

माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीबों और वंचितों का ध्यान रख रही सरकार- डॉ. बाघमार

प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्म दिवस पर सभी राजस्थान वासियों की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और बधाई। आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्म दिवस है और हम सब लोग बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि तीसरी बार हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों और आम लोगों के लिए कई सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं। राजस्थान में आज उनके जन्म उत्सव पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में बजट घोषणाओं की पालना में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों को आवास मुहैया कराए गए हैं और नई भर्तियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में लगभग 53 करोड़ के शिलान्यास और सवा दो सौ करोड़ के विकास कार्य हुए हैं। यह सभी जिलों के मुकाबले भीलवाड़ा के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास कार्य हों।

मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा जिले के लविश और हिना से किया सीधा संवाद, कहा आगे लाखों भर्तियां और आएगी

जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार की मौजूदगी में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में भीलवाड़ा जिले के दो नवनियुक्त कार्मिकों पशु चिकित्सक डॉ लविश सोडाणी और एएनएम हिना प्रजापत से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा के डॉ लविश सोडाणी से संवाद किया और कहा डॉक्टर साहब, आप घर जाएंगे और माता जी, पिता जी से मिलेंगे। उन्हें हमारी नमस्कार कहना। साथ ही कहा कि जीवन में बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत महत्वपूर्ण है।

आप डॉक्टर बने हैं और बेजुबान पशुओं की सेवा कर रहे हैं। जब पशु बीमार होता है, तो वह बोल नहीं पाता, लेकिन आपने जो ट्रेनिंग ली है, उससे आप उन्हे स्वस्थ करेंगे।

जिले की नवनियुक्त एएनएम हिना प्रजापत ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें एएनएम का प्रशिक्षण भीलवाड़ा से प्राप्त किया है और पोस्टिंग भी भीलवाड़ा में ही हुई है। मेरे पिता मिट्टी के बर्तन बनाते हैं और हमारी ग्रॉसरी की शॉप भी है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद हीना के माता पिता से भी संवाद किया और पूछा आप कैसा महसूस कर रहे हैं? आपने बेटी को बड़ी आत्मीयता के साथ पढ़ाया है।

हीना ने कहा कि उनके घर में बहुत खुशी है क्योंकि मैं और मेरी बहन दोनों ही नौकरी में हैं। मेरी बहन नर्सिंग ऑफिसर है और मैं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हूँ। यह हमारे माता-पिता की मेहनत की वजह से हुआ है। उन्होंने हमें पढ़ाया और आज उनका सपना पूरा हुआ है।

हीना ने मुख्यमंत्री से कहा कि राजस्थान में आपके नेतृत्व से आज रोजगार दिवस उत्साह मनाया जा रहा है, जिसमें नवनियुक्त अधिकारियों कार्मिकों का सम्मान किया जा रहा है। यह बहुत खुशी का पल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, अभी तो युवाओं से कहना चाहता हूँ कि वो पढ़ें, मेहनत करें और आगे आने वाले समय में हम चार लाख भर्ती करेंगे।

इस दौरान एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल, सीईओ जिला परिषद चन्द्रभान सिंह भाटी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा अधिकारी, कार्मिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

---000---

Next Story