उत्तराखंड चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल लौटा

उत्तराखंड चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल लौटा
X

भीलवाड़ा/गुरलां (सत्यनारायण सेन) गुरलाँ सदाबहार महादेव मंदिर से रवाना हुए 40 श्रद्धालुओं का एक जत्था, एक बस में सवार होकर, हरिद्वार से सकुशल गुरलाँ लौट आया है। "चलो उत्तराखंड यात्रा" के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों के दर्शन किए। इसके अतिरिक्त, जत्थे ने गुप्तकाशी, देवप्रयाग, त्रियुगीनारायण, विष्णुप्रयाग, ऋषिकेश, मन्शादेवी, मेहंदीपुर बालाजी, खाटुश्याम, जिणमाता, सालासर बालाजी और पुष्कर जैसे पवित्र स्थलों की भी यात्रा की। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा सम्पन्न कर लौटे श्रद्धालुओं का गुरलाँ, गंगापुर और भीलवाड़ा में उनके परिवारजनों ने हार्दिक स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने इस यात्रा को अत्यंत सुखद और आध्यात्मिक रूप से तृप्त करने वाला बताया।

Next Story