गांगलास स्कूल के पास हैंडपंप खराब, ग्रामीणों व छात्रों को पानी की किल्लत

गांगलास स्कूल के पास हैंडपंप खराब, ग्रामीणों व छात्रों को पानी की किल्लत
X

भीलवाड़ा। गांगलास गांव में स्कूल के पास स्थित एकमात्र हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राएं पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर तथा आसींद उपखंड क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर बसे इस गांव में पानी के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

गांव के 30 से अधिक परिवार लंबे समय से इसी हैंडपंप पर निर्भर थे। इसके बंद होने से बच्चों के स्कूल जाने में परेशानी बढ़ गई है, वहीं ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के लिए पानी लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गांगलास निवासी छोटू लाल शर्मा ने बताया कि हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़ा है। ग्रामीण पीएचई विभाग और सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं।

Tags

Next Story