हाईकोर्ट ने भगवानपुरा पंचायत की निवर्तमान सरपंच को दिया स्टे

X
By - मदन लाल वैष्णव |9 Dec 2025 4:22 PM IST
भीलवाड़ा। मांडल उपखंड की भगवानपुरा पंचायत की निवर्तमान सरपंच (प्रशासक) रत्नप्रभा चुंडावत को उच्च न्यायालय से स्टे मिला है। ग्राम पंचायत भगवानपुरा के प्रशासक को हाल ही में अनियमितता के आरोप के चलते पद से हटाया गया था। इसके बाद वर्तमान प्रशासक ने उच्च न्यायालय जोधपुर में अपील दाखिल की।
अपील में उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण उन पर गलत आरोप लगाए गए और बिना किसी जांच-पड़ताल के उन्हें पद से हटाया गया। रत्नप्रभा चुंडावत ने बताया कि उनके कार्यकाल में कोई अनियमितता नहीं हुई है और उचित जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस पर उच्च न्यायालय जोधपुर ने दिनांक 08/12/25 को रत्नप्रभा चुंडावत को प्रशासक पद से हटाने के फैसले पर स्टे प्रदान किया।
Tags
Next Story
