जादू का मायाजाल कल से, पहलगाम की घटना गंभीर बोली आंचल जादू होता तो मैं दुनिया से नफरत मिटा देती
भीलवाड़ा (हलचल )जादूगर आंचल ने कहा है की पहलगांव में हुआ हमला एक भयावह ओर दुखद आपराधिक घटना हे और इसका जिस तरह से भारत सरकार ने करारा जवाब दिया उसके लिए बधाई।
जादूगर आंचल के भीलवाड़ा में शुक्रवार से शो शुरू हो रहा है अपनेजादुई कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर मेरे पास असली में जादू होता तो मैं दुनिया से नफरत मिटा देती।
उन्होंने कहा कि पहलगांव की घटना बड़ी दुखद है और इसका दर्द भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पलट कर जवाब देना भी जरूरी है और सरकार ने जो किया वह अच्छा है लेकिन जिनका सिंदूर मिटा है वह फिर लौटकर नहीं आता उन्हें जिंदगी भर यह गम सताएगा।
जादूगर आंचल ने अपने शो के बारे में कहा कि हम इस बार कुछ नया लेकर आए हैं इस बार दर्शकों के साथ हम जादू का खेल खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हम जादू से अपने को अपना एहसास कराने का अहसास कराएंगे। उन्होंने एक बात और कही की इस बार हम कुछ बड़ा करने जा रहे हैं जिसका खुलासा जल्द करेंगे।
जादूगर आंचल ने कहा कि आज जिंदगी बदल गई है पहले दोस्ती हुआ करती थी मोहब्बत होती थी प्रेम होता था लेकिन आज मोबाइल से सब कुछ बदल गया है हर आदमी अपने में सिमट गया है यहां तक की तीन माह का छोटा बच्चा भी अब मोबाइल में वीडियो देखकर कुछ खाता है जैसे-जैसे बड़ा होता है उसका दिमाग बिगड़ जाता है उनका कहना था कि वह आज के परिवेश में पुरानी परंपराओं को बिल्कुल भूल चुका है ना उनमें प्रेम है न दोस्ती है।
जादूगर आंचल ने कहा कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है यह मैं बता सकती हूं। अपने एहसास को चेहरे से पढ़ा जा सकता हे।
एक सवाल के जवाब में कहा कि तंत्र-मंत्र कुछ नहीं होता अंधविश्वास ही बड़ा वहम है अगर बिल्ली रास्ता कट जाए तो हम सोच देंगे अनहोनी होगी तो होगी और अगर नहीं सोचते तो कुछ नहीं होगा इसी तरह तंत्र-मंत्र है अगर किसी के हाथ में कुछ है तो वह सिर्फ ऊपर परमात्मा के हाथ में है।
जादूगर आंचल ने बताया की 9 मई से उनका मैजिक मायाजाल गौतम स्कूल ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है सोमवार से शनिवार प्रतिदिन दो शो रहेंगे जबकि रविवार को 3 शो होंगे इस दिन बच्चों और परिवार के लिए विशेष प्रस्तुतियां भी दी जाएगी जादूगर आंचल अब तक 27 वर्षों में 15000 से अधिक सफल शो कर चुकी है।