उर्स ए गरीब नवाज छठी शरीफ की फ़ातिहाखानी के साथ हुवा लंगर का एहतिमाम*
X
*भीलवाड़ा आज कब्रिस्तान सुफियान सदर असलम पठान ने बताया कि दरगाह मंसूर अली बाबा के चौक में उर्स ए गरीब नवाज के मौके पर छठी शरीफ की फ़ातिहाखानी की गई। उससे पहले मौलाना सलीम अकबरी साहब ने खिताब किया। खिताब के बाद फ़ातिहाखानी हुवि और लंगर का एहतेमाम किया गया।लंगर में कई लोगों ने हिस्सा लिया। लंगर से पहले पूरे मुल्क के लिए अमनो अमान के लिए दुवा की गई।
Next Story