मासूम की मौत, परिजनों ने अस्पताल कंपाउंडर पर लगाया लापरवाही का आरोप

भीलवाड़ा। आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक माह के मासूम बच्चे की कथित लापरवाही से मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने अस्पताल के कंपाउंडर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके बाद अस्पताल परिसर में ग्रामीणों ने हंगामा किया।
यह घटना आसींद उपखंड क्षेत्र के ग्राम आनंदपुरा में हुई। आनंदपुरा निवासी धर्मेश प्रजापत अपने एक माह के बीमार बच्चे को लेकर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। बच्चे को तेज खांसी-जुकाम की शिकायत थी।
परिजनों के अनुसार, बच्चे को वार्ड में भर्ती करने के बाद ड्रिप लगाई गई। ड्रिप लगाने के कुछ ही मिनट बाद बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह कंपाउंडर की लापरवाही के कारण हुआ।
मासूम की मौत की खबर फैलते ही आनंदपुरा और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में जमा हो गए। उन्होंने कंपाउंडर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर आसींद थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
