अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन युवा इकाई ने रामधाम गोशाला में की गौमाता की सेवा

भीलवाड़ा | मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की युवा इकाई द्वारा सामाजिक सरोकार और सनातन संस्कृति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रामधाम गोशाला में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा जिलाध्यक्ष अंकित सोमानी ने बताया कि इस दौरान गोमाताओं को गुड़, लापसी एवं हरा चारा खिलाकर पर्व को सेवा भाव के साथ मनाया गया।
प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी ने बताया कि मकर संक्रांति केवल पर्व मनाने का नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और संस्कारों को जीवन में अपनाने का अवसर है। गौमाता की सेवा से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल काबरा, संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी, संभागीय महिला अध्यक्ष मधु जाजू, युवा अध्यक्ष अंकित सोमानी, जिला प्रवक्ता मनीष बंब ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा गोशाला परिसर में स्वच्छता एवं व्यवस्था बनाए रखने में भी सहयोग किया। इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं से गौसंरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सेवा के लिए निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन युवा इकाई ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। उपस्थित सभी सदस्यों ने गौमाता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए समाज में सेवा एवं समर्पण की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष लीला राठी, प्रदेश महिला मंत्री कुसुम पोखरना, गुणमाला अग्रवाल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण सोमानी, श्यामसुंदर सोमानी, हर्ष राठी, सुधीर अजमेरा, सचिन काबरा, त्रिदेव मूंदड़ा, रवि जैन मितेश सोडाणी, मनीष सेठी, विशाल जैन, राहुल सोमानी, विजय विजयवर्गीय, बनवारी विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, दिलीप हिंगड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश पोरवाल , सुरेंद्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष ओपी हिंगड़, जिला मंत्री अक्षय कोठारी, अभिषेक जागेटिया, जिला मंत्री कृष्ण गोपाल अग्रवाल, अभिषेक जागेटिया आदि उपस्थित थे.
