शुरू होने वाली है आईपीएल की धमाल, सटोरिये हो रहे है सक्रिय

शुरू होने वाली है आईपीएल की धमाल, सटोरिये हो रहे है सक्रिय
X

भीलवाड़ा। आईपीएल की धमाल में अब मात्र कुछ दिन बचे है। इसे लेकर क्रिकेट के सटोरिए सक्रिय हो गए है और सुरक्षित स्थानों पर ऑन लाईन सट्टे का धंधा सेट करने में जुटे है। वहीं भीलवाड़ा में दुबई से आइडियां भी बांटी जाने की सुगबुगाहट है। ऑन लाईन सट्टे में कई लोग बर्बाद हो चुके है और कुछ ने तो इस दुनिया से भी अलविदा कह दिया। शहर में कई लोगों द्वारा यह धंधा किया जा रहा है जो किसी से छिपा हुआ नहीं है।




आईपीएल-2025, 21 मार्च से शुरू होने जा रहा है और इसका खुमार अभी से युवा वर्ग में चढ़ता नजर आ रहा है। क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए जुगाड़ कर रहे है। वहीं ऑन लाईन क्रिकेट के खाईवाल अपने धंधे को सुरक्षित रखते हुए फार्म हाउस, बड़ी होटलों और एकांत के मकानों में अपनी लेबें स्थापित करने में लगे है। जानकारों की माने तो एक खाईवाल दो से तीन दर्जन फोन ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए सेटअप करता है जिसमें एक साथ कई लोग सट्टा बुक कर सकते है।

दूसरी ओर यह भी सुगबुगाहट है कि शहर में खाईवालों की फौज बढ़ती जा रही है। जयपुर और दुबई में बैठे ऑनलाईन सट्टे के बड़े खाईवाल आईडियां बांट रहे है। यहां भी इस तरह के दलाल सक्रिय बताए गए है। एक आईडी पर खाईवाल अपना धंधा चलाता है और शहर में कई लोगों के पास इस तरह की आईडियां है। चैम्पियन ट्राफी में भी शहर में जमकर खाईवाली हुई थी। लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई। जबकि पूर्व में भीलवाड़ा में क्रिकेट के सीजन में लगातार कार्रवाईयां होती रही थी।

दूसरी ओर क्रिकेट के ऑन लाईन जाल में फंसकर भीलवाड़ा के कई लोग बर्बाद हो चुके है। उन्हें मकान तक बेचने पड़े है। यही नहीं खाईवालों के जाल में फंसे कुछ लोगों ने तो आत्महत्या तक कर ली है। लेकिन यह धंधा यहां मंदा होता नजर नहीं आ रहा है।

Tags

Next Story