जैन युवा सेवा संस्थान का स्नेह मिलन व नई कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न

जैन युवा सेवा संस्थान का स्नेह मिलन व नई कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न
X

भीलवाड़ा |यश विहार में जैन युवा सेवा संस्थान का स्नेह मिलन संस्थान के मार्गदर्शक भूपेंद्र सिंह पगारिया व संरक्षक प्रमोद सिंघवी के सानिध्य में हुआ संस्थान के अध्यक्ष धर्मचंद बाफना व मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया की संस्थान का स्नेह मिलन कोटा रोड स्थित यश विहार में विभिन्न गतिविधियों के साथ सआनंद संपन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने परिवार सहित आकर सहभागिता निभाई सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुई साथ ही पिछले कार्यकारिणी द्वारा किए गए सारे कार्यकर्मों की जानकारी दी गई और कोषाध्यक्ष दिलीप रांका द्वारा आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया और आगामी दो साल के लिए नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसमें मार्गदर्शक भूपेन्द्र सिंह पगारिया संरक्षक प्रमोद सिंघवी और अनिल खटोड़ अध्यक्ष धर्मचन्द बाफना वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा उपाध्यक्ष टीकम खारीवाल महामंत्री पीयूष खमेसरा कोषाध्यक्ष दिलीप रांका सहमंत्री सुनील आंचलिया और दर्पण लोढ़ा बने कार्यक्रम के दौरान यश विहार के अध्यक्ष हिम्मत सिंह गांग कोषाध्यक्ष दिनेश गोखरू अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल संयुक्त मेवाड़ के अध्यक्ष बबलू रांका कोषाध्यक्ष व करेडा के सरपंच पवन बडोला समाजसेवी सुरेश सिंघवी धर्मचन्द नंदावत व संस्थान से भूपेंद्र सिंह पगारिया प्रमोद सिंघवी मंचासिन थे संस्थान द्वारा विशेष सेवाओं के लिए हिम्मत सिंह गांग का विशेष सम्मान किया गया साथ ही करेडा के सरपंच बनने पर पवन बडोला और अतिथि दिनेश गोखरू,बबलू रांका,सुरेश सिंघवी, धर्मचन्द नंदावत का अभिनंदन किया गया मंच से भूपेन्द्र सिंह पगारिया, प्रमोद सिंघवी, दिनेश गोखरू, पवन बडोला, महावीर बापना ने विचार रखे अंत में अध्यक्ष धर्मचन्द बाफना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया विभिन्न संस्थाओं के अशोक पोखरना,मंजू पोखरना,साधना भंडारी,शकुंतला खमेसरा,राखी खमेसरा,किरण बापना,गरिमा राका आदि विभिन्न संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद थे

Next Story