जयपुरिया लौहार क्रिकेट प्रिमियर लीग का समापन

आकोला (रमेश चन्द डाड) बीगोद स्थानीय जयपुरिया लोहार युवा कमेटी बीगोद द्वारा आठ दिवसीय जयपुरिया लोहार क्रिकेट प्रिमियर लीग मैच का आज समापन हुआ किया। जयपुरिया लोहार युवा कमेटी के अध्यक्ष असलम लाहोरी एवं उपाध्यक्ष कय्यूम कोमा ने बताया है कि दिनांक 26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार से जयपुरिया लोहार क्रिकेट प्रिमियम लींग टूर्नामेंट शुरू हुआ। जिसका समापन 2 जनवरी 2026 शुक्रवार को हजारों लोगों की उपस्थिति में हुआ।
टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। आज जयपुरिया लोहार क्रिकेट प्रिमियर लीग टूर्नामेंट के तीसरे सेसन का समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।
मेच में लोहार आनर्स टीम 72 रन बना पाने से उप विजेता टीम घोषित की गयी।
लोहार आनर्स टीम ने लोहार वारियर्स टीम को 73 रन का टारगेट दिया। जिस पर लुहार वारियर्स टीम ने 73 रन बनाकर 5 विकिट से जीत हासिल की। जिससे विजेता घोषित की गयी। विजेता टीम के कप्तान अकरम रेमन को दर्शकों ने कंधे पर उठा लिया। बेस्ट बोलर इफ़्तिहार रेमन को घोषित किया गया।खुशी के मारे दर्शक झूम उठे।समापन समारोह में अतिथि पूर्व उप प्रधान मुबारिक लौहार , पूर्व उप सरपंच अब्दुल वहाब पूर्व उप सरपंच मोहम्मद इस्माइल,नेता मुनीर मोहम्मद,वहीद आजाद,जाकीर जामा,हारून रेमन , जब्बार नागोरी, मुबारिक मिस्त्री आदि उपस्थित थे। अतिथियों के कर कमलों द्वारा खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की गयी। उन्होंने बताया है कि समाज की युवा कमेटी विगत दो वर्ष से क्रिकेट मेंच करवा रही है।यह तीसरे वर्ष के इस टूर्नामेंट का सौहार्दपूर्ण वातावरण में समापन हुआ।
