इंदिरा मार्केट में साप्ताहिक हाट लगाने की अनुमति की मांग, जन अधिकारी समिति ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। जन अधिकारी समिति, अजमेर संभाग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इंदिरा मार्केट क्षेत्र में साप्ताहिक हाट को सुचारू रूप से लगाने की अनुमति देने की मांग की है। समिति ने कहा कि बागरी समाज के धुमंतू, अर्ध-घुमंतू एवं विमुक्त वर्ग के करीब 150 परिवार पिछले कई दशकों से भीलवाड़ा शहर में रहकर पुराने कपड़ों के व्यापार से जीवन यापन करते आ रहे हैं।
समिति ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यह परिवार पुराना बस स्टैंड, कृषि मंडी, अजमेर पुलिया, रेलवे क्वार्टर के आसपास और पिछले लगभग 50 वर्षों से इंदिरा मार्केट में निवास व व्यापार करते रहे हैं। इनके राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज भी इसी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। पीढ़ियों से यही इनका घर रहा है और अभावों के बीच इन्होंने यहीं अपना जीवन बसाया है।
ज्ञापन में बताया गया कि इंदिरा मार्केट आमजन, किसान और मजदूर वर्ग की आवाजाही का प्रमुख मार्ग है। सप्ताह में एक दिन लगने वाला हाट ही इन लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है। लेकिन हाल के दिनों में कुछ मार्केट व्यवसायियों द्वारा आरोप लगाकर इन्हें बदनाम किया जा रहा है और वहां से हटाने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
समिति ने कहा कि यह परिवार मेहनतकश हैं और सप्ताहभर गांव-गांव जाकर बर्तन देकर पुराने कपड़े एकत्रित करते हैं। इन्हीं कपड़ों के आधार पर वे रविवार को हाट लगाकर अपना गुजारा करते हैं। यदि इन्हें यहां से हटाया गया, तो उनके परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे और सामाजिक संकट भी पैदा हो सकता है।
समिति ने प्रशासन से मांग की है कि गरीब परिवारों के हित में समस्या का समाधान किया जाए और हर रविवार को साप्ताहिक हाट लगाने की अनुमति देकर उनकी आजीविका सुरक्षित की जाए।
