जांचों के निजीकरण के विरोध में लेबोरेट्री टेक्नीशियन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जांचों के निजीकरण के विरोध में लेबोरेट्री टेक्नीशियन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने मेडिकल जांचों के निजीकरण का विरोध करते हुए "हब एंड स्पोक मॉडल" पर पुनर्विचार करने की माँग की है। इसके साथ ही स्टाफिंग पैटर्न में सुधार तथा लैब टेक्नीशियन को 4200 ग्रेड पे दिए जाने की माँग भी की गई।

ज्ञापन के माध्यम से संघ ने सरकार से आग्रह किया कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत लेबोरेट्री टेक्नीशियन पर कार्य का अत्यधिक दबाव है और निजीकरण से इनकी स्थिति और अधिक दयनीय हो सकती है। संघ का कहना है कि हब एंड स्पोक मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं को प्रभावित करेगा, जिससे आमजन को समय पर जांच सुविधा नहीं मिल पाएगी।

इस अवसर पर तरुण छींपा, अंकित जैन, शगुफ्ता डायर, पूजा बैरवा, हिमांशु साहू, सतीश जैयशवाल, टीकम चंद, योगेश कासोटिया, संजय कुमावत, योगेश मुंडोतिया, विक्रम गुर्जर सहित अन्य लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि जब तक उनकी माँगें नहीं मानी जातीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

Tags

Next Story