स्व. रामजस सोडाणी स्मृति प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड, 25 विद्यालयों के प्रधानाचार्य होंगे सम्मानित

भीलवाड़ा |अशोका टाॅकीज रायला ( भीलवाड़ा) के संस्थापक एवं फुटबॉल, हाॅकी, कबड्डी व वाॅलीबाल चार खेलों के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी की स्मृति में भीलवाड़ा जिले के विभिन्न 25 सरकारी विधालयों के प्रधानाध्यापक - प्रधानाचार्य जी का सम्मान " प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड " से किया जा रहा है ! यह सम्मान उनके नेतृत्व में विधालय के विकास, छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक अथवा क्रीड़ा के क्षेत्र में विशिष्ठ उपलब्धियों के आधार पर किया जा रहा है!
यह जानकारी देते हुए स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि " प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड " हेतू संस्थान के निदेशक अनिल सोडाणी एवं अन्य प्रबुद्ध शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों के नैतृत्व में चयन समिति द्वारा नामों को चयनित किया जा रहा है !
" स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर अवार्ड " सम्मान समारोह जनवरी माह से वर्ष पर्यन्त भीलवाड़ा जिले में आयोजित किया जाएगा !
शैक्षणिक - सांस्कृतिक - साहित्यिक व स्पोर्ट्स के क्षैत्र में पिछले 15 वर्षों से कार्यरत - स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के तत्वावधान में विभिन्न प्रोत्साहन सेवा कार्य आयोजित किये जाते रहे हैं ! इसी क्रम में उनकी पन्द्रहवीं पुण्य तिथि ( स्वर्गवास - 16 जनवरी 2011 ) पर स्मृति स्वरूप यह आयोजन किया जा रहा है ! वर्ष 2011 से वर्ष 2025 तक नियमित रूप से संचालित गतिविधियां निम्नानुसार है- 18600 से अधिक बच्चों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, 1370 से अधिक शिक्षकों को प्रबुद्ध शिक्षक सम्मान , 390 से अधिक साहित्यकारों को प्रबुद्ध साहित्यकार सम्मान , 565 से अधिक पत्रकार साथियों को प्रबुद्ध पत्रकारिता सम्मान , 235 से अधिक काव्य गोष्ठियों का आयोजन , 51 से अधिक मेडिकल सहायता शिविर , 11 राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन , 57 हजार से अधिक धार्मिक व शैक्षणिक पुस्तकों व भजनों की सी डी एलबम का वितरण , 4 अन्तर्राष्ट्रीय शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ! स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता देवी सोडाणी की प्रेरणा से संस्थान द्वारा जनहित में अन्य विविध गतिविधियां नियमित रूप से जारी है !
