रिछडा में ऊंकार बैरवा के खेत पर पेश लाइन वंचित, अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है

उदलियास | रिछडा में ऊंकार बैरवा के खेत पर थ्री पेश लाइन कई दिनों से खराब ओर नीचे गिर गई जिससे कोई अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है सांवर बैरवा रिछड़ा ने बताया कि ऊंकार बैरवा की खेत की रिपोर्ट 30 सितंबर को सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड R 1st, भीलवाड़ा दी पर कई सुनवाई नहीं हुई सांवर बैरवा ने बताया कि ऊंकार बैरवा के कुएं की लाइन टूट गई है केबल जमीन से केवल 4 फिट ही ऊंची है जो कि ट्रांसफार्मर से कुएं तक लग भग 350 फीट दूर है और केबिल हर 5 फिट में फाल्ट है जिससे हादसा हो सकता है उक्त आराजी में पहले भी दो बार केबल गिर थी उस से मुझे कई गायों के हानि हुई है और अभी मेरी आराजी की बिजली की लाइन बंद है जिससे हमे फसल एवं पशु के लिए पानी की पो नहीं भरी जा रही है जिससे खेत पर फसल खराब हो रही है और गाए प्यासे से जूझ रही है इस ओर अधिकारी लोग सुनवाई नहीं कर रहे है प्रशासन से जल्द से जल्द करवाई करने की मांग की ताकि की किसान फसल बो सके और गाए भी पानी पी सके
लाइनमैन रतन बैरवा ने बताया कि हम जा रहे है लाइन ठीक करने जल्द ही सही करके गायों को पानी मिल सके और किसान फसल बो सके
बिजली विभाग जे एन आयुष माथुर को मेने दो बार फोन किया पर उन्होंने उठाया नहीं और दूसरी बार में फोन काट दिया
