पंचमुखी मोक्ष धाम मुख्य मार्ग धान मंडी में पिछले 10 दिन से रोड हो रहा बाधित नहीं हो रही कोई सुनवाई

पंचमुखी मोक्ष धाम मुख्य मार्ग धान मंडी में पिछले 10 दिन से रोड हो रहा बाधित नहीं हो रही कोई सुनवाई
X

भीलवाड़ा |शहर के पुराना भीलवाड़ा धान मंडी स्थित पंचमुखी मोक्ष धाम जाने का मेंन मार्ग हो रहा पिछले 10 दिन से बाधित स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि नाली को तोड़कर सफाई करने के बाद किसी भी कर्मचारी ने आकर नहीं देखा कहीं बार बाइक सवार तो कहीं बार पैदल चलने वाले आमजन इस खड्डे में गिर चुके हैं जिसे लेकर इस विषय को कहीं बार स्थानीय पार्षद सहित नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन नहीं हुआ कोई समाधान मेंन मार्केट से आने वाली शव यात्रा को भी दूसरा मार्ग चुनना पड़ता है जिसे लेकर स्थानीय व्यापारियों सहित क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है

Next Story