माली समाज संभाग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, श्रीनाथ क्लब ने जीता फाइनल

X
By - vijay |28 Dec 2025 4:47 PM IST
भीलवाड़ा |खमनोर फूलमाली समाज की और से माली समाज संभाग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इसमे फाइनल मैच श्रीनाथ क्रिकेट क्लब और सरदारगढ़ राजसमन्द के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें श्रीनाथ क्लब 64 रन से विजय रहा इस मैच में मेंन ऑफ दी मैच और टुर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर अमन सांखला रहे। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जमना लाल जी माली(CBO), दौलत माली, गोपाल माली, शिवशंकर माली, किशन माली पुर, मोतीलाल माली, रोशन गढ़वाल, राजेश पारेता, मुकेश माली (RSEB), साँवर रागस्या और खमनोर माली समाज के गणमान्य व्यक्ति और सेकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Next Story
