शीतला सप्तमी को लेकर बाजार में रही रौनक, जमकर हो रही है खरीददारी

X

भीलवाड़ा (मदनलाल वैष्णव/सम्पत माली)। शीतला सप्तमी को लेकर बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। आजाद चौक, शाम की सब्जी मंडी, सदर बाजार सहित शहर के प्रमुख बाजारों में आज भीड़ दिखाई दे रही है । शीतला सप्तमी पर्व को लेकर मिठाई एवं नमकीन की दुकानों पर भी अनेक प्रकार के व्यंजन सजे हुए है। रंग व पिचकारी की दुकानों पर भी कई तरह के आइटम है। वहीं रांदा पोआ की सामग्री खरीदने के लिए शहर के मुख्य बाजारों में दुकानों व स्टालों पर व्यंजनों के ढेरों आइटम सजे हुए है। लोग पापड़, चिप्स सहित अन्य तलीय कच्ची सामग्री खरीद रहे हैं। शहर में बाजारों में कई जगह सड़कों पर खरीदारी के लिए भीड़ देखी जा रही है। रंग, गुलाल व पिचकारी की दुकानों पर भी इस बार ढेरों नए आइटम है। वहीं फीका मावा खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। शाम की सब्जी मण्डी स्थित वीर गुर्जर मावा भण्डार पर भी भीड़ लगी हुई है ।

तलीय सामग्री के अलावा शीतला सप्तमी को रंग खेलने की परम्परा के तहत भीलवाड़ा में रंग व गुलाल के साथ ही पिचकारी, गुब्बारों व अन्य खाद्य वस्तुओं की खरीदारी भी जोरों पर है। नमकीन की दुकानों पर भी कई प्रकार की नमकीन है।

शीतला सप्तमी पर्व को लेकर रांदा पोआ आज घरों में हो रहा है । महिलाएं कई पकवान बनाने में लगी हुई है । शीतला सप्तमी 21 मार्च को होगी। महिलाएं शीतला माता की पूजा कर परिवार व घर में सुख-समृद्धि की कामना करेगी। 20 मार्च की मध्य रात्रि के बाद से ही महिलाएं पूजा करने आने शुरू होती है जो सुबह 10 बजे तक लंबी कतार लगी रहती है। शीतला सप्तमी को शीतला सप्तमी, शीतला अष्टमी, ठंडा-बासी, बास्योड़ा और कई नामों से जाना जाता है। इस अनूठे त्योहार के दिन घरों में चूल्हा नहीं जलाया जाता है।

Tags

Next Story