सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न

सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न
X

भीलवाड़ा - सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी की बैठक चामुंडा माता मंदिर हरणी महादेव में में आयोजित हुई। संस्था अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया की मीटिंग में सेन समाज के विकास कार्यों की समीक्षा की और सेन समाज के छात्रावास भवनों के निर्माण कार्याे में सहयोग करने की अपील की और छात्रावास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का संकल्प लिया।

कोषाध्यक्ष हेमराज सेन ने मिटिंग में सेन जयंती महोत्सव 2025 आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, आगामी कार्यक्रम 14 जनवरी को गौ सेवा चैरिटी (निःशुल्क हैयर कटिंग करके) सूचना केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में उपस्थित संस्थापक लादुलाल सेन ने संगठन को मज़बूत बनाने के लिए कार्य सभी साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

सचिव जितेंद्र सेन ने मीटिंग की सारी तैयारियाँ पूरी की, संयोजक राजेश जी ने बताया कि सेन समाज अब राजनीतिक रूप से सक्रिय है और संगठन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होगा जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। बैठक भैरूलाल सेन महेन्द्रगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में संरक्षक जसराज, मंडल अध्यक्ष संजय, प्रवीण, बबलू, दिनेश, किशन, ईश्वर, पवन, प्रदीप सेन, संजय फ़ास्ट रैंक, ओम टुक्कड़वाल, राकेश, सुनील खलवा, राम लाल, महावीर, किशन, संजय, गोपाल, राजेश मधुर, कन्हैया, कमलेश, दीपक, दीपेश, शिवराज, नितेश, कपिल, सन्नी, सोनू, कमलेश, प्रहलाद, राहुल, रतन, सत्यनारायण सहित सेन समाज के सभी लोग मीटिंग उपस्थित रहे।

Next Story