मांडल खेत जा रही महिला से गहने लूटकर भागे बदमाश, बाइक छोड़कर मौके से फरार

भीलवाड़ा जिले के मांडलथाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दिनदहाड़े गहनों की लूट की वारदात सामने आई है। खेत की ओर जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाश रामनामी और मांदलिया लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से बदमाशों की बाइक मौके पर ही छूट गई है।
घटना सोमवार सुबह मांडल क्षेत्र के मेजा रोड स्थित हरिजन बस्ती के पास हुई। मांडल निवासी कंचन देवी (पत्नी सुवा लाल गाडरी), उम्र 55 वर्ष, रोजाना की तरह खेत जा रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने का रामनामी और मांदलिया तोड़ लिए।
महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से झड़प की और शोर मचाया। पास में मौजूद ग्रामीण दौड़े और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। भागते समय बदमाशों की बाइक अचानक बंद हो गई, जिससे घबराकर वे बाइक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। झपटमारी के दौरान महिला के गले से एक मांदलिया घटनास्थल पर ही गिर गया, जो ग्रामीणों को मिल गया।
सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ग्रामीणों की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
यह घटना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी दें ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Ask ChatGPT
: खेत जा रही महिला से गहने लूटकर भागे बदमाश, बाइक छोड़कर मौके से फरार
भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दिनदहाड़े गहनों की लूट की वारदात सामने आई है। खेत की ओर जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाश रामनामी और मांदलिया लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से बदमाशों की बाइक मौके पर ही छूट गई है।
घटना सोमवार सुबह मांडल क्षेत्र के मेजा रोड स्थित हरिजन बस्ती के पास हुई। मांडल निवासी कंचन देवी (पत्नी सुवा लाल गाडरी), उम्र 55 वर्ष, रोजाना की तरह खेत जा रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने का रामनामी और मांदलिया तोड़ लिए।
महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से झड़प की और शोर मचाया। पास में मौजूद ग्रामीण दौड़े और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। भागते समय बदमाशों की बाइक अचानक बंद हो गई, जिससे घबराकर वे बाइक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। झपटमारी के दौरान महिला के गले से एक मांदलिया घटनास्थल पर ही गिर गया, जो ग्रामीणों को मिल गया।
सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ग्रामीणों की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
यह घटना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी दें ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Ask ChatGPT
