मासिक गुरु जाप एवं ‘प्रताप कथा कौमुदी’ पुस्तक का विमोचन संपन्न

मासिक गुरु जाप एवं ‘प्रताप कथा कौमुदी’ पुस्तक का विमोचन संपन्न
X


निंबाहेड़ा। “सच कहता हूं भक्तों, उद्धार हो जाएगा। सुमिरन करो चौथमल का, बेड़ा पार हो जाएगा…” जैन दिवाकरीय संथारा साधक प्रवर्तक रमेश मुनि म.सा. के सुशिष्य, आगम मनस्वी कवि रत्न प्रवर्तक विजय मुनि म.सा. तथा उप प्रवर्तक चन्द्रेश मुनि म.सा. (आदि ठाणा-2) के पावन सानिध्य में स्थानीय जैन दिवाकर भवन में मासिक सामूहिक गुरु जाप का आयोजन किया गया।

यह आयोजन श्रमण संघीय उपाध्याय डॉ. गौतम मुनि जी म.सा. की सद्प्रेरणा से संघ एकता के अग्रदूत, जगत वल्लभ, प्रसिद्ध वक्ता पंडित रत्न पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर चौथमल जी म.सा. की जन्म तिथि के उपलक्ष्य में प्रति माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी (तेरस) को आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें सामूहिक गुरु जाप, गुरु जैन दिवाकर चालीसा, गुरु गुणगान स्तुति एवं भावपूर्ण भक्ति आयोजन संपन्न हुए।

इस अवसर पर पूज्य प्रवर्तक विजय मुनि जी म.सा. ने अपने उद्बोधन में जैन दिवाकर जी महाराज के जीवन से जुड़े प्रेरक संस्मरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सदैव संघ की एकता के प्रबल पक्षधर रहे। उनके अनुयायियों का कर्तव्य है कि वे उनके बताए मार्ग पर चलकर संघ एकता को सुदृढ़ करें।

संघ के पूर्व सह मंत्री मुकेश बम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रवर्तक विजय मुनि म.सा. द्वारा रचित पुस्तक ‘प्रताप कथा कौमुदी’ का विमोचन भी किया गया।

यह 99 वां गुरु जाप था, जिसका लाभ जैन दिवाकर सामायिक ग्रुप द्वारा लिया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ के मंत्री गिरीश कुमार माल ने किया।

Next Story