शाहपुरा वार्ड 28 में सड़क निर्माण कार्य का पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने गुरुवार को वार्ड नंबर 28 में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में गिट्टी रोड के पूरे हुए कार्य का जायजा लिया। साथ ही बेगूं रोड पथवारी से मोड़िया बड़ रोड तक बनने वाली सीसी सड़क और नाले के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। सड़क बनने पर वार्डवासियों ने पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय पार्षद दुर्गालाल कहार ने बताया कि लंबे समय से वार्ड में नहर किनारे की बस्ती में गंदगी और सड़क न होने के कारण निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस निर्माण कार्य से अब उन्हें राहत मिलेगी। वार्डवासी काफी समय से सड़क की मांग कर रहे थे।
यह सड़क निर्माण कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 36 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया है। परियोजना के तहत सड़क के पूरे हिस्से को सीसी रोड और नाले के साथ बनाया जाएगा। इस कार्य की कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग है। निरीक्षण के दौरान पार्षद दुर्गालाल कहार, लादू लाल तेली, रतन तेली, हेमराज तेली सहित कई वार्डवासी मौजूद रहे।
