नगर निगम की सख्ती, चाइनीस मांझा जब्त कर 9000 रुपये का जुर्माना वसूला

भीलवाड़ा |शहर में चाइनीस मांझा के खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में धान मंडी क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 रोल चाइनीस मांझा जब्त किया और संबंधित व्यक्ति पर 9000 रुपये का जुर्माना लगाया।
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि चाइनीस मांझा से आमजन और पक्षियों को गंभीर नुकसान पहुंचता है, इसे देखते हुए नगर निगम नियमित रूप से शहरभर में जांच और कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीस मांझा बेचने या उपयोग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्रवाई में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर, स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। नगर निगम ने आमजन से भी अपील की है कि वे चाइनीस मांझा का उपयोग न करें और इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि शहर को सुरक्षित रखा जा सके।
