गुणवत्ताविहीन और खराब सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका ने ठेकेदार को थमाया नोटिस

गुणवत्ताविहीन और खराब सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका ने ठेकेदार को थमाया नोटिस
X

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) क्षेत्र के सब्जी मंडी रोड से शंभू माली तक सीसी रोड का निर्माण नगर पालिका द्वारा करवाया गया था जिसका टेंडर एस एम डेवलपर्स अलवर को मिला था| उक्त सड़क जिसे 2 महीने पूरे भी नहीं हुए और सडक में दरारे आने लगी इसको लेकर बिजोलिया अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने ठेकेदार को नोटिस थमाया | नोटिस में बताया गया कि पलकी नदी पुलिया के सामने और बोहरा जी की बगीची के सामने अभी से सडक टूटकर खराब हो गई है जो कि दोषपूर्ण है। वही ठेकेदार द्वारा बताया गया कि कार्य के दौरान बारीश होने व पीएचईडी पाईप लाईन लीकेज होना बताया गया जिसे नगर पालिका द्वारा स्वीकार्य नहीं किया गया | पालिका द्वारा टूटे हुए हिस्सों पर कट लगाकर नवीन सी.सी. कार्य गुणवत्तापूर्वक करना सुनिश्चित करने की बात ठेकेदार को कही गई साथ ही

भविष्य में त्रुटिपूर्ण कार्य की पुनरावृत्ति होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप (ठेकेदार )स्वयं जिम्मेदार होने की बात कही |

Next Story