नवप्रवेशित बालक बालिकाओं का किया सम्मान

नवप्रवेशित बालक बालिकाओं का किया सम्मान
X

गंगापुर दिनेश लक्षकार| राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागपुरा में नव प्रवेशित बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविकांत अर्थलक्स फैक्ट्री प्रतिनिधी ,विशिष्ट अतिथि प्रशासक प्रतिनिधि जसवंत सिंह असोलिया, कैलाश चंद्र अर्थलेक्स, विनोद कुमार बुलीवाल, के द्वारा अर्थलेक्स कंपनी के 14 बालक बालिकाओं को आज विद्यालय में प्रवेशित करवाया गया पीई ई ओ दोसर गोपाल शर्मा एवं विद्यालय परिवार द्वारा तिलक माल्यार्पण, एवं गुड़ खिलाकर मुह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविकांत निकम ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया आज के समय में सभी के जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है। पीईईओ गोपाल लाल शर्मा विद्यालय के सर्वांगीण विकास के बारे में बताया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र, रेगर, ललित कुमार, सामलोट,मैना सुवालका,संगीता खटीक आदि उपस्थित रहे।

Next Story